Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रैंकिंग में धोनी शीर्ष पर कायम

Advertiesment
हमें फॉलो करें रैंकिंग में धोनी शीर्ष पर कायम
दुबई , सोमवार, 5 जुलाई 2010 (08:28 IST)
FILE
देहरादून में रविवार की रात बचपन की दोस्त साक्षी सिंह रावत के साथ नई पारी शुरू करने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यहाँ जारी आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं।

धोनी के 807 रेटिंग अंक हैं और वह बल्लेबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से दो अंक आगे हैं। रैंकिंग में सचिन तेंडुलकर छठे स्थान पर काबिज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के उप कप्तान माइकल क्लार्क ने 10 पायदान की छलांग लगाते हुए 15वाँ स्थान हासिल किया और वह हमवतन शेन वॉटसन से आगे हैं, जिन्हें दो पायदान का फायदा हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 209 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पाल कॉलिंगवुड की रैंकिंग में भी दो पायदान का सुधार हुआ है जबकि एंड्रयू स्ट्रास 191 रन बनाकर 39वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

हालाँकि केविन पीटरसन को महज 95 रन जोड़ने से पाँच पायदान का नुकसान हुआ और पाँच पायदान खिसककर 33वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डग बोलिंजर, रेयान हैरिस और इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर शीर्ष 20 में जगह बनाई।

बोलिंजर ने श्रृंखला में नौ विकेट चटकाए, जिससे उन्होंने 10 पायदान की छलांग लगाई और वह न्यूजीलैंड के कायले मिल्स के साथ संयुक्त रूप से पाँचवें स्थान पर पहुँच गए जबकि हैरिस ने 10 विकेट चटकाकर 21 पायदान के फायदे से 15वाँ स्थान हासिल किया। स्वान ने श्रृंखला में आठ विकेट चटकाए और 15 पायदान की छलांग से 17वें नंबर पर पहुँच गए। वह शीर्ष 20 में जगह बनाने वाले इंग्लैंड के तीसरे गेंदबाज हैं और स्टुअर्ट ब्राड (आठवें) और जेम्स एंडरसन (13वें स्थान) उनसे ऊपर हैं।

न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी गेंदबाजी सूची में शीर्ष पर हैं, जिसमें बांग्लादेश के शकिबुल हसन दूसरे और श्रीलंका के नुवान कुलाशेखरा तीसरे स्थान पर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi