Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रॉयल चैलेंजर्स की शानदार जीत

Advertiesment
हमें फॉलो करें बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स
बेंगलुरु (भाषा) , शनिवार, 17 अक्टूबर 2009 (23:48 IST)
अनिल कुंबले की कलाईयों के जादू और रॉस टेलर के तूफानी तेवरों से रॉयल चैलेंजर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स का दिल तोड़कर 29 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जोरदार जीत जीत दर्ज की, जिससे चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की दौड़ से सभी भारतीय टीमें बाहर हो गई।

वीरेंद्र सहवाग ने 29 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाकर डेयरडेविल्स को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन अपना 39वाँ जन्मदिन मना रहे कप्तान कुंबले ने इसके बाद 20 रन के एवज में तीन विकेट लेकर टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का अपना फैसला सही साबित किया और दिल्ली की टीम को छह विकेट पर 138 रन ही बनाने दिए।

रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं, लेकिन कीवी बल्लेबाज टेलर खतरनाक मूड में क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने केवल 38 गेंद पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए तथा राहुल द्रविड़ (नाबाद 32) के साथ 93 रन की साझेदारी की।

इसके बाद विराट कोहली ने दस गेंद पर 24 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिससे रॉयल चैलेंजर्स ने 15.1 ओवर में ही दो विकेट पर 139 रन बनाकर यह सुनिश्चित किया कि सेमीफाइनल में इंडियन प्रीमियर लीग की कोई टीम नहीं खेलेगी।

रॉयल चैलेंजर्स इससे पहले लीग बी में केप कोबराज की विक्टोरिया बुशरेंजर्स पर जीत से अंतिम चार की दौड़ से बाहर हो गया था। उसके लिए यह मैच महज औपचारिक था जबकि डेयरडेविल्स के लिए जीत जरूरी थी लेकिन कुंबले की टीम ने उसका सपना तोड़ दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi