Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लक्ष्मण, स्मिथ बन सकते हैं सात हजारी

हरभजन और बाउचर पर भी होंगी नजरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीवीएस लक्ष्मण
नई दिल्ली , रविवार, 31 जनवरी 2010 (17:08 IST)
FILE
मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण बांग्लादेश के खिलाफ चटगाँव में पहले टेस्ट में अँगुली में चोट लगने के कारण भले ही टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन का आँकड़ा छूने से महरूम रह गए हों लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह फरवरी से नागपुर में शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला में सात रन बनाते ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाँचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएँगे।

लक्ष्मण के अलावा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ भी 231 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में सात हजारी बन जाएँगे जबकि उनके हमवतन एबी डिविलियर्स के पास चार हजार तथा मेहमान टीम के ही हाशिम अमला और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के पास टेस्ट क्रिकेट में तीन हजार रन पूरे करने का मौका होगा।

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर मार्क बाउचर और भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के निशाने पर भी निजी उपलब्धियाँ होंगी। लक्ष्मण ने अब तक 109 टेस्ट में 45.70 की औसत से 14 शतक और 43 अर्धशतक की मदद से 6993 रन बनाए हैं और सात रन के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएँगे।

दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज से पहले भारत की ओर से सचिन तेंडुलकर (13,234), राहुल द्रविड़ (11395), सुनील गावस्कर (10122) और सौरव गांगुली (7212) टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूरे कर चुके हैं।

स्मिथ को भी टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूर करने के लिए 231 रन की जरूरत है। उन्होंने अब तक 81 टेस्ट में 50.89 की बेहतरीन औसत के साथ 6769 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। स्मिथ से पहले जैक्स कैलिस (10640) और मौजूदा भारतीय कोच गैरी कर्स्टन (7289) दक्षिण अफ्रीका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूरे कर चुके हैं।

डिविलियर्स को चार हजार करने पूरे करने के लिए 166 जबकि अमला और गंभीर को तीन-तीन हजार करने पूरे करने के लिए क्रमश: 229 और 240 रन की दरकार है।

डिविलियर्स ने अब तक 56 मैचों में 43.56 की औसत से 3834 जबकि अमला और गंभीर ने क्रमश: 41 मैचों में 40.75 की औसत से 2771 और 29 मैचों में 57.50 की बेहतरीन औसत से 2760 रन बनाए हैं। इनके अलावा तेज गेंदबाज जहीर खान भी 66 रन के साथ टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन पूरे कर लेंगे।

ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अगर दो मैचों की इस श्रृंखला के दौरान पाँच विकेट हासिल करने में सफल रहते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 18वें और भारत के तीसरे गेंदबाज बन जाएँगे। इस ऑफ स्पिनर ने अब तक 81 टेस्ट में 31 की औसत केसाथ 345 विकेट अपने नाम किए हैं।

भारत की तरफ से हरभजन से पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) 350 विकेट से आँकड़े को पार कर चुके हैं। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के अलावा इस श्रृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर के पास भी नई इबारत लिखने का मौका होगा।

दुनिया का यह सबसे सफल विकेटकीपर अगर इस श्रृंखला के दौरान नौ शिकार बनाने में सफल रहता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में पाँच सौ शिकार करने वाला दुनिया का पहला विकेटकीपर बन जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज विकेटकीपर के नाम फिलहाल 491 शिकार (469 कैच और 22 स्टंपिंग) दर्ज है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi