वेस्टइंडीज में खेले जा रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि खराब बल्लेबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण के कारण उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मात खानी पड़ी।
अफरीदी ने कहा कि क्षेत्ररक्षकों ने कई अहम कैच टपकाए जिसका मैच के नतीजे पर फर्क पड़ा। जैसी हमने उम्मीद की थी वैसा नहीं हुआ और हमने क्षेत्ररक्षण तथा बल्लेबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि चीजें आपकी योजना के मुताबिक नहीं जाती और यही खेल की खूबसूरती है। हालाँकि अफरीदी ने उम्मीद जताई के उनकी टीम का टी-20 विश्वकप का खिताब बचाने में कामयाब रहेगी।
उन्होंने कहा कि मुझे अब भी काफी विश्वास है कि हम सुपर आठ के लिए क्वालीफाई करके नई रणनीति तैयार करेंगे। (भाषा)