गत सप्ताह अपनी दाईं कोहनी का ऑपरेशन कराने वाले चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने कहा है कि वह अपने करियर को खतरे में डालकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की कोई जल्दबाजी नहीं करेंगे।
क्लार्क ने 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' से कहा कि दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर फरवरी में खेली जाने वाली सिरीज तक फिट होने को लेकर वह आश्वस्त नहीं हैं। उनकी कोहनी में गत महीने भारत दौरे पर चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह मौजूदा सिरीज में भी नहीं खेल पा रहे हैं।
उन्होंने कहा मैं दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सिरीज तक खुद को फिट करने की पूरी कोशिश करूंगा लेकिन मैं कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता1 ऐसा करने से मेरा करियर खतरे में पड़ सकता है।
वर्ष 2005-06 के पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना करियर शुरू करने वाले क्लार्क ने कहा डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के चार-पाँच सप्ताह बाद मैं दोबारा गेंदबाजी शुरू कर सकता हूँ।