Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विव का पुत्र वेस्टइंडीज टीम में

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेटर विव रिचर्ड्स माली
लंदन (भाषा) , गुरुवार, 21 जून 2007 (20:09 IST)
महान कैरेबियाई क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के पुत्र माली को इंग्लैंड एके खिलाफ अभ्यास मैच के लिए अस्थाई तौर पर वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया है।

लउंडर माली के अलावा तेज गेंदबाज इसौन क्रैंडन और बल्लेबाज किर्क एडवर्ड्स को भी टीम से जुड़ने के लिए कहा गया है। इससे पहले तेज गेंदबाज एंड्रयू रिचर्ड्सन और रूएल ब्राथवेट कल ही टीम से जुड़ चुके हैं।

वेस्टइंडीज की टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज कोरे कोलिमोर चोटिल होने के कारण इंग्लैंड ए के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएँगे।

एक अन्य तेज गेंदबाज रवि रामपाल का बुधवार को फिटनेस परीक्षण किया गया, जिसके बाद उन्हें इस मैच में न खेलने की सलाह दी गई। एक अभ्यास मैच के दौरान उनकी माँसपेशियों में खिंचाव आ गया था।

तेईस वर्षीय माली मध्यक्रम का बल्लेबाज है जो मध्यम गति की गेंदबाजी भी करता है। अपने पिता से उलट वह बाएँ हाथ का बल्लेबाज है। वह एंटिगा अंडर 15 के खिलाफ शतक और फिर कंबाइंड वर्जिन आइलैंड के खिलाफ 319 रन बनाकर अपनी क्षमता का परिचय पहले ही दे चुके हैं।

वह ग्लूस्टरशर सेकेंड इलेवन और आक्सफोर्ड यूसीसीई की तरफ से भी खेल चुके हैं लेकिन यहाँ उन्हें सीमित सफलता मिली।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi