भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में अगले महीने होने वाले विश्वकप क्रिकेट से जुड़े सामान की ऑनलाइन और मैच स्थलों पर होने वाली बिक्री से दस लाख डॉलर (लगभग 4.5 करोड़ रुपए) की कमाई होने की संभावना है।
ब्रिटेन का आईवीएस ग्रुप जर्सी, टी शर्ट, कैप, हेडगेयर और सोवेनियर जैसे सामान पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा है। आईवीएस के ग्रुप प्रोजेक्ट मैनेजर मैट हासेल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दस लाख डॉलर से अधिक की बिक्री होगी। हमारे उत्पाद उपमहाद्वीप और वैश्विक क्रिकेट प्रेमियों दोनों के अनुकूल होंगे।
उन्होंने कहा कि आईवीएस इंटरनेट के अलावा भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में मैच स्थलों, होटल और हवाई अड्डों पर भी सामान की बिक्री करेगा। (भाषा)