इंग्लैंड के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और कप्तान ज्योफ बायकाट ने टीम इंडिया को विश्व क्रिकेट का शहंशाह बताते हुए कहा है कि भारतीय टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की पोजीशन हासिल कर यह साबित कर दिया है कि वह सर्वश्रेष्ठ है।
बायकाट ने आईपीएल को क्रिकेट का सबसे क्रांतिकारी बदलाव बताते हुए कहा कि आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और इसका विश्व क्रिकेट पर जबर्दस्त असर पड़ा। आने वाले समय में इसका असर कहाँ तक होगा कहना मुश्किल है।
आईपीएल में पैसे की भरमार है और साथ ही इसे दर्शकों का भी भरपूर समर्थन मिला है। पूरी दुनिया इसे चाव से देखती है।
उन्होंने साथ ही कहा कि भारत ने टेस्ट इतिहास में पहली बार नंबर एक रैंकिंग हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। दुनिया में ऐसी चार या पाँच टीमें हैं, जो एक टक्कर की हैं और यह काफी अच्छी बात है क्योंकि इससे एक ही टीम की सर्वोच्चता नहीं रहेगी।
बायकाट ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत विश्व क्रिकेट की महाशक्ति के रूप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को कहीं पीछे छोड़ चुका है। आज भारत में क्रिकेट में बहुत पैसा है और अभी वहीं क्रिकेट में दुनिया का शहंशाह है। (वार्ता)