Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विश्व टेस्ट लीग की दरकार-कर्स्टन

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिकेट गैरी कर्स्टन विश्व टेस्ट लीग
केप टाउन (वार्ता) , गुरुवार, 15 मई 2008 (21:03 IST)
भारत के कोच गैरी कर्स्टन ने कहा है कि 20-20 की क्रांति के सामने टेस्ट क्रिकेट का वजूद बनाए रखने के लिए उसमें बुनियादी बदलाव लाने की जरूरत होगी।

कर्स्टन ने अपनी वेबसाइट पर एक लेख में कहा कि टेस्ट को हर साल एक विश्व चैम्पियन की दरकार है, इसलिए टेस्ट मैचों की एक विश्व लीग शुरू होना चाहिए। इससे टेस्ट क्रिकेट में लोगों की दिलचस्पी बनी रहेगी।

इस लीग में टेस्ट खेलने वाली हर टीम बाकी सभी नौ टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी। इस तरह उसे साल में नौ टेस्ट खेलना होंगे।

इसके अलावा ज्यादा लोकप्रियता वाली टेस्ट श्रृंखलाओं को भी जारी रखा जा सकता है। इस लीग को ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए बोनस अंक का प्रावधान किया जा सकता है। कर्स्टन ने कहा कि तेज रफ्तार जमाने में टीमों को एक से दूसरे देश जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर की अध्यक्षता में हाल में हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की क्रिकेट कमेटी की बैठक में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा की गई। इसमें कई बदलावों पर भी विचार किया गया, मगर इनमें से कोई भी कर्स्टन के सुझाव जितना अनूठा नहीं था।

दक्षिण अफ्रीका के कोच मिकी ऑर्थर ने कहा कि बैठक में हर कोई सहमत था कि टेस्ट क्रिकेट को बचाए रखना है। हमने तीन साल की टेस्ट चैम्पियनशिप पर विचार किया, जिसका अंत चोटी की दो टीमों के बीच फाइनल से होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi