वीरेन्द्र सहवाग का बल्ला वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद ऐसा चमका की पूरी क्रिकेट बिरादरी उनकी विस्फोटक पारी देखकर दंग रह गई। कर्नल सीके नायडु की नगरी इंदौर में वीरू ने दोहरा शतक (219 ) जमाकर सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़कर वनडे में इतिहास रचने वाले वीरू ने 32 शॉट खेले। आप भी इन शॉट्स को देखकर दांतों तले अंगुली दबाए बिना नहीं रहेंगे। देखिए उनकी इस यादगार पारी की झलकियां...