Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वूल्मर की मौत स्वाभाविक-पैथोलॉजिस्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें बॉब वूल्मर मौत स्वाभाविक पैथोलॉजिस्ट
किंगस्टन (भाषा) , बुधवार, 24 अक्टूबर 2007 (16:43 IST)
बॉब वूल्मर मौत की जाँच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के पैथोलॉजिस्ट लोर्ना मार्टिन ने कहा है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कोच की मौत स्वाभाविक करणों से हुई थी और उनके पोस्टमार्टम में गलितयाँ हुई।

क्रिकेट विश्वकप में आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की सनसनीखेज हार के एक दिन बाद 18 मार्च को वूल्मर होटल के अपने कमरे में मृत मिले थे।

जमैका के सरकारी पैथोलॉजिस्ट एरे सेशिया के पोस्टमार्टम के तरीके की आलोचना करने वाले मार्टिन तीसरे पैथोलॉजिस्ट हैं। सेशिया ने वूल्मर का पोस्टमार्टम करने के बाद कहा था कि उनकी मौत गला दबाकर दम घुटने से हुई है।

पुलिस अधिकारियों ने जब कहा कि वह इसे हत्या का मामला मानकर जाँच कर रहे हैं, तो अटकलें लगाई जाने लगी कि वूल्मर की मौत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैच फिक्सिंग से जुड़ी हो सकती है।

पुलिस ने हालाँकि तीन माह बाद कहा था कि हत्या की जाँच बंद कर दी गई है और वूल्मर की मौत स्वाभाविक कारणों से हुई। मार्टिन की तरह ब्रिटेन के पैथोलॉजिस्ट नाथानील कैरी और कनाडा के पैथोलॉजिस्ट माइकल पोलानेन भी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की समीक्षा करने के बाद इस नतीजे पर पहुँचे थे कि वूल्मर की मौत गला दबाने से नहीं हुई।

इन लोगों ने कहा था कि 58 वर्षीय वूल्मर की मौत हृदय से संबंधित रोग से स्वाभाविक कारणों से हुई है। मार्टिन ने कहा कि ऐसा नहीं लगता कि गर्दन की जाँच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप की गई। मेरे विचार से उनकी मौत स्वाभाविक कारणों से हुई।

वूल्मर की मौत का कारण पता लगाने के लिए जाँच कोरोनर पैट्रिक मर्फी और 11 सदस्यीय ज्यूरी की अध्यक्षता में हो रही है और इसके नौ नवंबर तक खत्म होने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi