महीनों की जाँच, षड्यंत्रों की अलग-अलग कहानियों के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कोच बॉब वूल्मर की रहस्यमय मौत के मामले में जमैका पुलिस पैंतरा बदलते हुए अंततः यह घोषणा करने जा रही है कि उनकी हत्या नहीं हुई थी और उनकी मृत्यु स्वाभाविक थी।
'डेली मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जाँच से जुड़े 'स्काटलैंड यार्ड' दल के एक वरिष्ठ जासूस ने कहा कि जाँचकर्ता अब यह मान रहे हैं कि वूल्मर की मौत हृदय के काम करने में असफल रहने से हुई जिसका कारण लम्बी बीमारी या संभवतः डायबिटीज हो सकती है। अखबार के अनुसार पुलिस इस बात का खुलासा अगले सप्ताह किंग्सटन में एक सवांददाता सम्मेलन में करेगी।
एक अन्य अखबार 'द डेली टेलीग्राफ' के मुताबिक मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारी मार्क शील्ड्स ने दक्षिण अफ्रीका में रह रहीं वूल्मर की पत्नी गिल वूल्मर को संभवतः इस बारे में जानकारी दे दी है।
गौरतलब है कि 18 मार्च को वूल्मर अपने होटल के कमरे में नाजुक स्थिति में पाए गए थे और बाद में अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इससे ठीक एक दिन पहले विश्व कप में पाकिस्तान को आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के हाथों अपमानजनक पराजय का सामना करना पड़ा था।
वूल्मर की पहली आटोप्सी रिपोर्ट के बारे में शुरू में कहा गया था कि इससे कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है, लेकिन बाद में दावा किया गया कि वूल्मर की मौत गला घोटे जाने के कारण हुई थी जिसके बाद जमैका पुलिस के उपप्रमुख शील्ड्स ने यह कहते हुए कि वूल्मर की हत्या सौ फीसदी निश्चित है। मामले की पूरी तरह छानबीन के आदेश दिए थे।
इसके अतिरिक्त यह भी दावा किया गया था कि वूल्मर को प्राचीनकाल में प्रयोग किए जाने वाले जहर 'एकोनाइट' से मारा गया। इस घटना से विश्व कप पर काले बादल छा गए थे और दिन-प्रतिदिन नई-नई षड्यंत्रों की कहानियाँ सामने आ रही थीं, लेकिन पुलिस अब वूल्मर की हत्या की बात को खारिज कर इस मामले का पटाक्षेप करना चाहती है।