Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वूल्मर को दुर्लभ कीटनाशक से मारा!

Advertiesment
हमें फॉलो करें वूल्मर को दुर्लभ कीटनाशक से मारा!
लंदन (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (02:14 IST)
बॉब वूल्मर की हत्या की गुत्थी दिन-प्रतिदिन और उलझती जा रही है और रविवार को ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि उन्हें 'दुर्लभ कीटनाशक' देकर मारा गया, जिसके अंश उनकी शैंपेन के गिलास में मिले हैं।

ब्रिटेन के दैनिक 'संडे टाइम्स' ने जमैका पुलिस के सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तानी टीम के दिवंगत कोच के पेट से कीटनाशक के अंश पाए गए हैं। इसके अलावा उनकी शैंपेन के गिलास के भीतर और बाहर भी इसके अंश मिले हैं।

सूत्र ने कहा सब कुछ संक्रमित था। उनके पेट में गिलास पर और हर जगह इसके अंश मिले हैं। उन्हें मारने के लिए यह काफी था।

यह कीटनाशक इतना दुर्लभ है कि पुलिस अभी यह जाँच कर रही है कि यह जमैका में मिलता है या नहीं। पुलिस के निशाने पर शैंपेन की दो बोतलें भी हैं, जो वूल्मर को तोहफे में दी गई थी। इनमें से एक खाली है और दूसरी खुली नहीं है।

सूत्र ने कहा यह काफी दुर्लभ है। जमैका में तो मिलना मुश्किल है। पता नहीं यह किस रूप में था तरल या ठोस।

सूत्र के अनुसार गिलास में निश्चित तौर पर यह कीटनाशक मिलाया गया था। पता नहीं यह बोतल में था या नहीं। आगे नतीजे मिलने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी।

अखबार ने यह भी कहा कि अभी यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि वूल्मर ने अकेले शैंपेन पी थी या किसी और के साथ।

विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रवक्ता रहे परवेज मीर ने पुष्टि की कि वूल्मर को शैंपेन की बोतलें मिली थी। उन्होंने कहा था मुझे बताया गया था कि किसी ने उन्हें दो बोतलें दी थीं। उन्होंने हालाँकि यह भी कहा कि वूल्मर को शैंपेन का शौक नहीं था।

मीर ने कहा वूल्मर ने मुझे बताया था कि वह बीयर पीना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें मधुमेह है। इस बीच विष विज्ञान विशेषज्ञों ने कहा कि जहर के तौर पर कई तरह के कीटनाशक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। कईयों में तो गंध या स्वाद भी नहीं होता और ये पानी में घुल जाते हैं। इसका असर कुछ घंटे में होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi