Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वूस्टरशायर जहीर के लिए बेताब

Advertiesment
हमें फॉलो करें वूस्टरशायर जहीर के लिए बेताब
लंदन (वार्ता) , सोमवार, 6 अगस्त 2007 (20:50 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार लय में चल रहे भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान को वूस्टरशायर की काउंटी क्रिकेट टीम एक बार फिर बुलाने के लिए बेताब नजर आ रही है।

वूस्टरशायर के मुख्य कार्यकारी मार्क न्यूटन ने पीए स्पोर्ट्स से कहा यदि जहीर का काउंटी के लिए खेलने का मन हुआ और वह उपलब्ध हुए तो हम एक क्षण भी गँवाए बिना उन्हेदोबारा बुलाने के लिए तैयार हैं।

टेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के नौ विकेट चटकाकर 'मैन ऑफ द मैच' बनने वाले जहीर के प्रदर्शन में दिन ब दिन निखार आता जा रहा है। गत सत्र में वूस्टरशायर की ओर से 100 से ज्यादा विकेट झटकने के समय से ही वह लय पकड़े नजर आ रहे थे।

मुख्य कार्यकारी ने कहा हमारे हिसाब से यदि अवसर हो तो जहीर वूस्टरशायर की ओर से खेलना पंसद करेंगे। उन्होंने गत सत्र में एक भी मैच नहीं गँवाया था और 100 से ज्यादा विकेट लिए थे जो कि एक विदेशी खिलाड़ी के लिए विशेष उपलब्धि जैसा है।

उन्होंने कहा जहीर हमारे साथ काफी घुल मिल गए थे और वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी हम काफी इज्जत करते हैं। इस बात से कोई असहमत नहीं होगा कि यदि हम अपने विदेशी खिलाड़ियों के कोटे में किसी को बुलाना चाहें तो वह गेंदबाजी से ही संबंधित होना चाहिए क्योंकि हमारी बल्लेबाजी पहले से ही मजबूत है।

हालाँकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस संबंध में उनकी जहीर से अभी कोई बात नहीं हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi