कप्तान माइकल वॉन और केवीन पीटरसन के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सशक्त शुरुआत की।
पहले दिन की समाप्ति तक 5 विकेट पर 366 रन बना लिए थे। स्टम्प्स के समय पीटरसन 130 और मैट्स प्रॉयर 13 रन बनाकर क्रीज पर थे।
वॉन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का जश्न शतक के साथ मनाया। वॉन ने पहले एलिस्टेयर कुक के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की। कुक (42) भोजनकाल से पहले अंतिम गेंद पर क्रिस गेल का शिकार बने।
भोजनकाल के बाद पीटरसन जब 20 रनों पर थे, वे गेल की गेंद पर रामदीन ने शानदार स्टम्पिंग की लेकिन अंपायर असद राउफ ने टीवी रिप्ले से इसे नोबॉल करार दे दिया। वॉन और पीटरसन ने तीसरे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी की।
चायकाल के बाद इंडीज के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए तीन विकेट झटके। वॉन चायकाल के बाद अपना शतक पूरा कर पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 11 चौकों की मदद से 103 रन बनाए। उन्हें टेलर ने अपना शिकार बनाया।
इसके बाद पीटरसन ने पॉल कॉलिंगवुड के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच पीटरसन ने अपना शतक पूरा किया। पीटरसन और कॉलिंगवुड ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। कॉलिंगवुड (29) और इयान बेल (5) ज्यादा देर नहीं टिक सके और कॉलीमोर का शिकार बन गए।