Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वॉ और द्रविड़ की बराबरी की तेंडुलकर ने

हमें फॉलो करें वॉ और द्रविड़ की बराबरी की तेंडुलकर ने
मुंबई , शुक्रवार, 25 नवंबर 2011 (15:41 IST)
सचिन तेंडुलकर भले ही छह रन से महाशतक से चूक गए हों लेकिन 94 रन पर आउट होने के कारण उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार बनने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर दिया। जब ऐसा लग रहा था कि तेंडुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने में सफल रहेंगे तब रवि रामपाल की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में खड़े डेरैन सैमी को कैच थमा दिया।

यह टेस्ट मैचों में दसवां अवसर है जबकि तेंडुलकर 90 रन के पार पहुंचने और शतक पूरा करने से पहले आउट हुए। इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और अपने भारतीय साथी राहुल द्रविड़ की बराबरी की। तेंडुलकर वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28 बार नर्वस नाइंटीज के शिकार बने हैं। वह एकदिवसीय मैचों में 18 बार 90 रन के पार पहुंचने के बावजूद शतक पूरा नहीं कर पाए हैं। इनमें से एक अवसर (श्रीलंका के खिलाफ 2009 में कटक में) पर वह 96 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

उनके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार 90 और 99 के बीच आउट होने वाले बल्लेबाजों में द्रविड़ (14), जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग (दोनों 13-13) तथा इंजमाम उल हक (12) का नंबर आता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi