Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्हाटमोर का भारत प्रेम...

Advertiesment
हमें फॉलो करें व्हाटमोर का भारत प्रेम...
सिडनी (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (02:27 IST)
बांग्लादेश के कोच डेव व्हाटमोर के दिल में पनप रही भारत के लिए चाहत तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट मैचों की आगामी सिरीज में भारतीय टीम की बरबादी का सबब बन सकती है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ व्हाटमोर का नाता भारत के खिलाफ सिरीज के साथ ही खत्म हो जाएगा। वह अब भारत का कोच बनने की इच्छा पहले ही जाहिर कर चुके हैं।

व्हाटमोर ने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से ढाका से टेलीफोन पर कहा कि अगर इस सिरीज में बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन किया तो भारत के कोच पद के लिए मेरा दावा निःसंदेह मजबूत होगा, लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल सके तो मामला उल्टा भी हो सकता है।

उन्होंने कहा अपने भविष्य के बारे में इस समय कुछ भी बताना मेरे लिए मुश्किल है। अभी सच बस इतना है कि इस सिरीज के बाद मैं बेरोजगार हो रहा हूँ।

व्हाटमोर के प्रशिक्षण में बांग्लादेश विश्र्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुपर आठ दौर में पहुँचने में कामयाब रहा था। उसने टूर्नामेंट के पहले दौर में भारत को हरा कर सनसनी फैला दी थी। इससे पहले व्हाटमोर अपने प्रशिक्षण में श्रीलंका को 1996 में विश्व कप दिला चुके हैं।

भारत के कोच ग्रेग चैपल अपनी टीम के विश्व कप के पहले ही दौर से बाहर हो जाने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं। उनके उत्तराधिकारी के तौर पर जिन नामों की चर्चा चल रही है, उनमें ऑस्ट्रेलिया के व्हाटमोर भी शामिल हैं।

अध्यक्ष शरद पवार के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सात सदस्यीय समिति इस माह के तीसरे हफ्ते तक नए कोच के बारे में फैसला करेगी।

बांग्लादेश दौरे में भारतीय टीम के मैनेजर रवि शास्त्री से कहा गया है कि वह व्हाटमोर के कामकाज पर नजर रखें। जाहिर है कि इस श्रृंखला में व्हाटमोर की उम्मीदों का महल भारत की तबाही पर ही खड़ा होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi