इंग्लैंड के कप्तान माइकल वान ने शुक्रवार को सैकड़े के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी की जिसकी बदौलत मेजबान टीम ने यहाँ हेडिंग्ले में वेस्टइंडीज के खिलाफ बढ़िया स्कोर खड़ा किया।
वान के 103 रनों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाँच विकेट के नुकसान पर 366 रन बना लिए।
वान का यह 16वाँ टेस्ट शतक है और यार्कशायर के अपने गृह मैदान पर उन्होंने पहली बार यह कामयाबी हासिल की है। उन्होंने यह शतक 18 महीने बाद लगाया है।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कोरे कालीमोर ने 80 रन पर मेजबान टीम के दो विकेट चटकाकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा है। उन्होंने पाल कोलिंगवुड और इयान बेल को आउट किया। मैट प्रायर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
वान दिसंबर 2005 में लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बाद से पहली बार मैदान में उतरे थे और चाय तक वे 92 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पीटरसन नाबाद 53 रन पर थे।
वान ने जेरोम टेलर की गेंद पर स्लिप से एज कर चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका चौथा शतक है। हालाँकि कुछ ही देर बाद वे टेलर की गेंद पर आउट हो गए।