Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहजाद के शतक से पाक जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें अहमद शहजाद
ग्रोस आइसलेट , मंगलवार, 26 अप्रैल 2011 (10:15 IST)
सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद के वनडे कैरियर के दूसरे शतक की बदौलत पाकिस्तान ने यहाँ वेस्टइंडीज को पाँच मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के दूसरे मैच में सात विकेट से हरा दिया।

बेऔसजोर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में शहजाद ने 102 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 221 रन का लक्ष्य तीन विकेट खोकर 48 ओवर में हासिल कर लिया।

शहजाद ने 148 गेंद की पारी में एक छक्का और सात चौके लगाए। शहजाद के अलावा मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने नाबाद 43 रन और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 32 रन की पारियाँ खेलीं।

उमर अकमल (नाबाद 17) ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर लांग ऑन पर चौका जड़कर टीम को 12 गेंद शेष रहते जीत दिया दी। वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर देवेंद्र विशू ने दो विकेट चटकाए।

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है। पहले मैच में पाकिस्तान ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ वेस्टइंडीज पर वनडे मैचों में लगातार जीत का आँकड़ा सात तक पहुँचा दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi