Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहरयार की बांग्लादेश की टेस्ट टीम में वापसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें शहरयार नफीस
ढाका , मंगलवार, 12 जनवरी 2010 (17:58 IST)
चोटिल तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा अब तक घुटने की चोट से नहीं उबरे हैं, जिसके चलते ओपनर शहरयार नफीस की भारत के खिलाफ 17 जनवरी से शुरू हो रही दो मैचों की घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए घोषित 14 सदस्यीय बांग्लादेश टीम में वापसी हुई है।

23 वर्षीय शहरयार ने बागी इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने के लिए पिछले वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने बांग्लादेश के लिए कुल 15 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी-मार्च 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

शहरयार को भारत और श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के लिए भी टीम में शामिल किया गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। मेजबान बांग्लादेश अपने सभी मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

चयनकर्ताओं ने 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज शफीउल इस्लाम को भी त्रिकोणीय श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन का इनाम देते हुए 14 सदस्यीय टीम में जगह दी है।

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 17 से 21 जनवरी तक चटगांव में और दूसरा 24 से 28 जनवरी तक राजधानी ढाका में खेला जाएगा।

टीम इस प्रकार है - शकीब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, जुनैद सिद्दिकी, मोहम्मद अशरफुल, रकीबुल हसन, मेहमूदुल्लाह, शहरयार नफीस, शहादत हुसैन, रबेल हुसैन, एनामुल हुसैन जूनियर, महबूबुल आलम और शफीउल इस्लाम। (एजेंसियाँ)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi