शानदार रहा आईपीएल में सफर-वार्न
मुंबई , शनिवार, 21 मई 2011 (08:54 IST)
आखिरी मैच में 10 विकेट की शानदार जीत के साथ आईपीएल को अलविदा कह चुके राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वार्न ने कहा है कि उन्होंने आईपीएल में इतने शानदार सफर की कल्पना कभी नहीं की थी।आईपीएल के उद्घाटन सत्र में राजस्थान को विजेता बनाने वाले वार्न ने यहां मुंबई इंडियंस पर आईपीएल-4 मैच में जीत के बाद कहा कि जनवरी 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मैंने नहीं सोचा था कि इतना लंबा सफर कर सकूंगा लेकिन भाग्य से आईपीएल के चार सत्रों में मैं खेला।राजस्थान की कप्तानी बेहद सुखद और विशेष अनुभव है। हालाँकि अपने अंतिम सत्र में वार्न अपनी टीम को प्ले ऑफ तक नहीं पहुंचा सके। इसके बारे में उन्होंने कहा कि अगर हम एक या दो मैच और जीत लेते तो प्ले ऑफ में पहुंच सकते थे लेकिन इस बार छह मैच ही जीत सके।लगातार चार सत्रों में रॉयल्स की कप्तानी कर चुके वार्न ने कहा कि मैंने कहीं न कहीं भारतीय क्रिकेट में अच्छा योगदान किया और आगे भी करने की कोशिश करूंगा। आप कभी भी अब और नहीं जैसा नहीं कह सकते हैं। खासकर मेरी जिंदगी में ऐसा नहीं होता है।टीम साथियों की सराहना करते हुए वार्न ने कहा कि मुझे अपने टीम साथियों पर गर्व है। मैं उनका धन्यवाद करता हूं। यह बहुत अच्छी टीम है और खिलाड़ी मैदान में काफी मेहनत करते हैं।जीत के हीरो शेन वॉटसन के बारे में उन्होंने कहा कि आपने देख ही लिया। वॉटसन ने अपने प्रदर्शन से बता दिया कि वह कितने उम्दा खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपनी क्षमता साबित की है। (वार्ता)