शाहिद अफरीदी की पीसीबी से अपील
कराची , गुरुवार, 31 जनवरी 2013 (14:38 IST)
पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का मानना है कि मौजूदा हालात में कोई अंतरराष्ट्रीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। उन्होंने पीसीबी से कहा कि बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम को पाकिस्तान दौरे के लिए मनाना बंद करे।अफरीदी ने कहा कि वह समझते हैं कि बोर्ड पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए ईमानदार प्रयास कर रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश जैसी टीमों के पीछे भागने का कोई मतलब नहीं है।उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई टीम मौजूदा हालात में पाकिस्तान का दौरा करेगी। बोर्ड को देश में हालात के सुधरने का इंतजार करना चाहिए। हालात बेहतर होंगे तो सभी टीमें पाकिस्तान आना चाहेंगी।बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने के लिए चार करोड़ रुपए का प्रस्ताव ठुकराने वाले अफरीदी ने कहा कि वह बांग्लादेश जैसी कमजोर टीमों के पीछे भागने के पक्षधर नहीं हैं।उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बांग्लादेश ने इस तरह मना किया। वैसे भी इससे कोई मतलब नहीं निकलने वाला, इससे नकारात्मकता बढ़ेगी। बेहतर होगा कि हम घरेलू क्रिकेट पर ही फोकस करे और सुपर लीग सही दिशा में एक कदम है। (भाषा)