Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवसेना के निशाने पर अब ऑस्ट्रेलियाई टीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे
मुंबई , बुधवार, 13 जनवरी 2010 (21:13 IST)
ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर लगातार हो रहे हमलों से आहत शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि यदि भारतीयों पर हमले नहीं रूके तो शिवसैनिक ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों को महाराष्ट्र में कदम रखने नहीं देंगे।

ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में कहा कि यह बहुत ही दु:खद है कि हमारे भाइयों पर ऑस्ट्रेलिया में हमला हो रहा है और हमारे क्रिकेट खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट मैच खेल रहे हैं। यह देश के लिए शर्मनाक है।

ठाकरे ने चिंता और संताप व्यक्त करते हुए कहा कि दिल में प्रश्न उठता है कि स्वाभिमान और देशाभिमान किसी में दिखता नहीं है विशेष कर क्रिकेट खिलाड़ियों में। ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त है, इसलिए आज भी पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों पर हमारा प्रतिबंध जारी है।

ठाकरे ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की देशभक्ति पर भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि अमिताभ ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमले के कारण वहाँ के क्वींसलैंड विश्वविद्यालय का पुरस्कार विनम्रता पूर्वक ठुकरा दिया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi