sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेन बांड की नजर जयसूर्या पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें विश्व कप  क्रिकेट
जमैका , रविवार, 3 जून 2007 (21:33 IST)
अनुभवी सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या मंगलवार को यहाँ खेले जाने वाले विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाजी शेन बांड के निशाने पर होंगे, जिससे श्रीलंका को शुरुआती बढ़त लेने से रोका जा सके।

बांड ने कहा वह (जयसूर्या) ऐसे क्रिकेटर हैं, जो टीम को अच्छी शुरुआत देता है। अगर वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो श्रीलंका आसानी से 250 रन बना लेती है। मेरा काम यह सुनिश्चित करना है कि ऐसा न हो।

क्रिकेट के मैदान पर दोनों के बीच होने वाली जंग का लुत्फ दर्शक भी उठाना चाहेंगे। प्रतियोगिता में अब तक जयसूर्या अच्छी लय में हैं और अगर वह इसे बरकरार रखते हैं तो श्रीलंका के पास अच्छा स्कोर खड़ा करने का मौका होगा।

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाजी के खिलाफ बांड का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ अब तक खेले नौ मैचों में बांड केवल एक बार जयसूर्या को आउट करने में सफल रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले पाँच मैच में जयसूर्या ने 10, 11, 0, 71 और 64 रन की पारी खेली हैं, जिसमें से तीन में श्रीलंका की टीम के हाथ विजय लगी है।

मौजूदा विश्व कप दोनों दिग्गजों के लिए बेहतरीन रहा है। बांड जहाँ 12.83 की औसत से विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हैं वहीं नौ मैच में 50.37 की औसत से 403 रन बनाने वाले जयसूर्या श्रीलंका के अहम बल्लेबाज हैं। बांड को उम्मीद है कि सबाइना पार्क की पिच उनकी मददगार साबित होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi