Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेन वार्न बोले, फ्ले‍मिंग को बनाओ कोच

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेन वार्न
सिडनी , गुरुवार, 31 जनवरी 2013 (14:09 IST)
FILE
महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी आर्थर की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को नया कोच बनाने की मांग की। वार्न ने राष्ट्रीय क्रिकेट अधिकारियों को 'मूर्ख' बताने के कुछ दिन बाद यह मांग की है।

वार्न ने अपनी वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट शेनवार्न डॉट कॉम’ में फ्लेमिंग की तारीफ करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड का यह पूर्व खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ विरोधी कप्तान है जिसके खिलाफ वे खेले।

इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि मुझे लगता है कि वे खेल में काफी संयम और समझ लेकर आएंगे और उनका क्रिकेटिया दिमाग काफी अच्छा है। वे संवाद में माहिर होने के अलावा अच्छे नेतृत्वकर्ता हैं।

अगले साल तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो एशेज श्रृंखलाओं से पूर्व वार्न चाहते हैं कि पूर्व टेस्ट विकेटकीपर रोड मार्श को चयनकर्ताओं का नया अध्यक्ष बनाया जाएगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा ढांचा अपना काम नहीं कर रहा है।

वार्न ने अपनी वेबसाइट पर ‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कहां जा रहा है? भाग एक’ शीर्षक के तहत लिखा कि अगले 12 महीने पिछले काफी लंबे समय में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के सबसे अहम महीने होंगे।

वार्न ने कहा कि अगर अभी हम कुछ नहीं करेंगे तो हम वहां पहुंच जाएंगे, जहां 30 बरस पहले थे। जल्द से जल्द कार्रवाई करनी होगी और नई रणनीति या योजना बनानी होगी। इससे पहले भी वार्न ने ट्विटर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की आलोचना की थी।

सीए के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा था कि उन्हें वार्न के साथ उनके विचारों पर चर्चा करने में खुशी होगी, लेकिन इस पूर्व लेग स्पिनर के अपनी चिंता जताने के तरीके पर उन्होंने निराशा जताई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi