Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेष मैचों में सरवन का खेलना मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेष मैचों में सरवन का खेलना मुश्किल
लंदन (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (12:11 IST)
वेस्टइंडीज के कप्तान रामनरेश सरवन कंधे की चोट के कारण संभवतः इंग्लैंड दौरे के बाकी टेस्ट क्रिकेट मैचों में शिरकत नहीं कर पाएँगे।

वह इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन ही क्षेत्ररक्षण के दौरान अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे। इसके बाद उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी भी नहीं की।

सरवन ने बीबीसी से कहा कि दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद हम इस बारे में फैसला करेंगे कि क्या मैं श्रृंखला के बाकी मैचों में खेल कर पाऊँगा या नहीं।

ब्रायन लारा की जगह कप्तानी संभालने वाले सरवन ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि फ्रेक्चर नहीं हुआ है। लिगमेंट्स को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन इस समय हम यह नहीं बता सकते की इससे उबरने में कितना समय लगेगा।

यदि सरवन श्रृंखला के बाकी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए तो 28 वर्षीय उप-कप्तान डेरेन गंगा कप्तानी संभालेंगे।

सरवन ने अपनी चोट पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा कि बार बार चोटिल होना निश्चित तौर पर निराश करने वाली बात है। मुझे इस चोट से ऐसे ही उबरना है जैसे मैं पिछली चोटों से उबरा हूँ। हालाँकि यदि हेडिंग्ले टेस्ट बचाने की जरा भी उम्मीद हुई तो सरवन दूसरी पारी में खेलने उतरेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi