Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब और आसिफ को बड़ी राहत

खेल अदालत ने वाडा की अपील खारिज की

Advertiesment
हमें फॉलो करें वाडा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शोएब अख्तर
लाउसेन (वार्ता) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (18:36 IST)
खेल मध्यस्थता अदालत (सीएएस) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की ओर से दायर अपील को आज 'कुछ दु:ख के साथ' यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह मसला उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

अदालत के इस फैसले से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ को काफी राहत मिली है। पीसीबी ने अपने इन दोनों खिलाड़ियों पर डोपिंग के आरोप में लगे प्रतिबंध को हटा दिया था। वाडा ने पीसीबी के इसी फैसले के खिलाफ खेल अदालत में अपील दायर की थी।

अदालत की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि सीएएस के मुताबिक उनका वाडा और पीसीबी, शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ पर कोई न्यायाधिकारिता नहीं बनती है।

गौरतलब है कि गत नवम्बर में डोपिंग का दोषी पाए जाने के बाद शोएब पर दो वर्ष का और आसिफ पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन इसके बाद पीसीबी की डोपिंग रोधी अपील समिति ने प्रतिबंध के फैसले को उलट दिया था।

वाडा ने समिति के इसी फै सले के खिलाफ अपील की थी, लेकिन यहाँ स्थित अदालत ने कहा कि पीसीबी के कानून में इस तरह की अपील का प्रावधान नहीं है। गौरतलब है कि सीएएस की अधिकारिता केवल उनकी पक्षों तक सीमित है, जिनके प्रावधानों और नियमों में इससे संबंधित अपील का उल्लेख है।

इसके अतिरिक्त अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भी सीएएस में अपील का अधिकार नहीं प्रदान करती है। शोएब और आसिफ को अब पाकिस्तान की टीम में शामिल किया जा चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi