Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब की अपील पर फैसला इस हफ्ते

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीसीबी शोएब अख्तर प्रतिबंध
कराची (वार्ता) , सोमवार, 28 अप्रैल 2008 (20:20 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अपीलीय पंचाट को उम्मीद है कि आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों में पाँच वर्षों का प्रतिबंध झेल रहे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के मामले पर अंतिम फैसला इस सप्ताह तक हो जाएगा।

पंचाट अपनी कार्यवाही से शुरु करेगा और सेवानिवृत्त न्यायाधीश आफताब फारुख ने उम्मीद जताई कि मामले पर फैसला सुनाने में देरी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पंचाट इस सप्ताह अपना फैसला दे सकता है जो इस बात पर निर्भर करेगा कि बचाव पक्ष के वकील और बोर्ड के प्रतिनिधि कितनी जल्दी बहस पूरी करते हैं।

फारुख ने यह भी कहा कि यदि पंचाट के सदस्यों को कोई आपत्ति न हो तो कार्यवाही को कैमरे पर दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव पक्ष के वकीलों को अपनी बहस पूरी करने के लिए अधिकतम दो दिन का समय लेना चाहिए जबकि बोर्ड के वकील भी इतना ही समय लेंगे।

उन्होंने कहा कि पंचाट को अंतिम फैसले तक पहुँचने में दो से तीन दिनों का समय चाहिए। लेकिन अब जबकि बचाव पक्ष के वकीलों ने मुकदमें से जुडे़ सभी अहम दस्तावेज मुहैया करा दिए हैं और पूरक अपील भी दाखिल कर दिया है तो सुनवाई नियमित तौर पर होनी चाहिए।

गौरतलब है कि अनुशासनहीनता के आरोपों में पीसीबी ने शोएब के खिलाफ पाँच वर्षों का प्रतिबंध लगा दिया था। हालाँकि शोएब ने प्रतिबंध को अनुचित एवं दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बताते हुए इसके खिलाफ अपील दायर की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi