Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीनाथ ने आशंकाओं को खारिज किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें जवागल श्रीनाथ भारत तेज गेंदबाज
बंगलोर (भाषा) , गुरुवार, 14 जून 2007 (23:43 IST)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने उन आशंकाओं को खारिज कर दिया, जिनके मुताबिक अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के अभाव में टीम को इंग्लैंड के आगामी दौरे पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

जुलाई में इंग्लैंड में तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उदीयमान ईशांत शर्मा, राणादेब बोस और अपेक्षाकृत कम अनुभवी एस.श्रीसंत को टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जहीर खान के हाथ में होगी, जिन्हें अभी हाल में अफ्रो एशिया कप में चोट लगी थी।

चोट के कारण मुनाफ पटेल और खराब फॉर्म के कारण इरफान पठान को टीम में शामिल नहीं किया गया है। आईसीसी के मैच रैफरी श्रीनाथ का मानना है कि गेंदबाजी कोच के रूप में वेंकटेश प्रसाद की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की कर्नल हेमू अधिकारी ट्रॉफी के अंतर्गत होनी वाली अंतर क्षेत्रीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण पहुँचे श्रीनाथ ने कहा प्रसाद काफी अनुभवी हैं और वह युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने में सफल रहेंगे।




श्रीनाथ ने कहा इंग्लैंड दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को स्थापित करने का मौका है। युवा तेज गेंदबाज अगर सही रवैया अपनाए तो इंग्लैंड के हालातों का फायदा उठाने में कामयाब हो सकते हैं।

युवाओं को चोट से बचाने के लिए उन्हें भारतीय टीम के अपने पुराने साथी की क्षमता पर पूरा भरोसा है। श्रीनाथ ने कहा यह 'चोट' खेल का हिस्सा है। प्रसाद इससे निपटने में कामयाब रहेंगे। उन्हें पता है कि तेजी और मूवमेंट का मिलन घातक है।

वह हालाँकि चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी समझे कि भारतीय टीम में जगह बनाने से मुश्किल इसे बचाना है। उन्होंने कहा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अंतर है। उम्मीद है लड़के इसे जल्द ही समझ जाएँगे। इस संबंध में सीनियर खिलाड़ियों को जूनियर के साथ काफी काम करना होगा।

नेतृत्व कौशल के लिए उन्होंने राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि द्रविड़ ने बहुत अच्छा काम किया है। इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड में अतिरिक्त दबाव होगा लेकिन उसकी मानसिकता और खेल के बारे में जानकारी को देखते हुए वह इससे निपटने में कामयाब रहेंगे।

पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता 72 वर्षीय चंदू बोर्डे को टीम का मैनेजर बनाने पर उन्होंने कहा उम्मीद है कि बोर्डे हमारे लिए अच्छा काम करने में सफल रहेंगे। किसी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi