श्रीलंका को दलाई लामा से परहेज
कोलंबो , बुधवार, 5 मई 2010 (19:34 IST)
चीन को खुश रखने की कवायद में श्रीलंका ने अपने क्रिकेटरों को आईपीएल के दौरान भारत दौरे पर तिब्बत के निष्कासित अध्यात्मिक गुरू दलाई लामा से मिलने से रोक दिया था।एक आला क्रिकेट अधिकारी ने बताया कि हमें श्रीलंका सरकार से निर्देश मिले थे कि अपने क्रिकेटरों को भारत में दलाई लामा से नहीं मिलने के लिए कहें।श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा और पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को आईपीएल की किंग्स इलेवन पंजाब टीम के साथ धर्मशाला में दलाई लामा के आश्रम में जाने से भी मना कर दिया गया था। संगकारा किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान थे।बौद्ध देश श्रीलंका के चीन से करीबी रिश्ते हैं। चीन उसे विकास संबंधी कार्यक्रमों में मदद करता आया है। (भाषा)