Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका टीम में बड़ा बदलाव नहीं : जयसूर्या

Advertiesment
हमें फॉलो करें सनथ जययूर्या
कोलंबो , बुधवार, 30 जनवरी 2013 (23:26 IST)
FILE
श्रीलंका के नए मुख्य चयनकर्ता सनथ जययूर्या ने इस बात से इनकार किया कि राष्ट्रीय टीम में आमूलचूल बदलाव के तहत सीनियर खिलाड़ियों को निशाना बनाया जाएगा।

सोमवार को पांच सदस्यीय चयन पैनल के प्रमुख बनाए गए जयसूर्या ने कहा, आप तुरंत बड़े बदलाव नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, बड़ा काम यह है कि टीम में शामिल मौजूदा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास जगाया जाए।

उन्होंने कहा, यह कहना गलत है कि विशिष्ट खिलाड़ियों को हटाने के लिए मुझे नियुक्त किया गया है। वर्ष 1996 में विश्वकप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के स्टार रहे जयसूर्या ने इन रिपोर्ट को खारिज किया कि वे माहेला जयवर्धने और कुमार संगकारा को बाहर कर देंगे।

इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों ने 2011 विश्वकप के लिए पूर्व कप्तान जयसूर्या को टीम में बरकरार रखने का विरोध किया था, जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi