Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 273 पर समेटा

हमें फॉलो करें श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 273 पर समेटा
गाले , बुधवार, 31 अगस्त 2011 (23:18 IST)
बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेरात (54 रन पर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल (55 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन आज 273 रन पर समेट दिया।

मध्यक्रम के बल्लेबाज माइकल हसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 246 मिनट क्रीज पर रहकर 177 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 95 रन बनाए लेकिन वे मात्र पांच रन से अपना 14वां टेस्ट शतक बनाने से चूक गए।

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 44 रन बनाए लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज 24 से ज्यादा रन नहीं बना सका। शेन वॉटसन ने 22 कप्तान माइकल क्लार्क ने 23, उस्मान ख्वाजा ने 21 और विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने 24 रन बनाए।

गाले इंटरनेशनल स्टेडियम की स्पिन की मददगार पिच पर लेफ्ट आर्म स्पिनर हेरात, ऑफ स्पिनर सूरज रणदीव और पार्ट टाइम स्पिनर तिलकरत्ने दिलशान ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बड़ी साझीदारी का कोई मौका नहीं दिया।

दिलशान ने हसी को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट दी। हेरात ने वॉटसन, पोंटिंग और क्लार्क के विकेट झटके जबकि लकमल ने फिलिप ह्यूज (12), मिशेल जॉनसन (14) और रेयान हैरिस (1) को पैवेलियन भेजा। रणदीव ने हैडिन और अपना पहला टेस्ट खेल रहे ट्रेंट कोपलैंड का शिकार किया।

ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों ओपनरों को 36 रन पर गंवाने के बाद संघर्ष करता रहा। क्लार्क और पोंटिंग ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े लेकिन हेरात ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर श्रीलंका का पलडा भारी कर दिया।

हेरात ने 24 ओवर में 54 रन पर तीन विकेट, लकमल ने 17 ओवर में 55 रन पर तीन विकेट और रणदीव ने 21 ओवर में 76 रन पर दो विकेट लिए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi