Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 126 रन से रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका ने बांग्लादेश को 126 रन से रौंदा
दाम्बुला , शनिवार, 19 जून 2010 (00:44 IST)
तिकलरत्ने दिलशान के जबरदस्त आलराउंड खेल (71 और 37 रन पर तीन विकेट) के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को 126 रन से रौंदकर एशिया कप क्रिकेट टूनामेंट के फाइनल में पहुँचने का अपना दावा मजबूत कर लिया।

श्रीलंका ने चार विकेट पर 312 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद बांग्लादेश को 40.2 ओवर में 186 रन पर निपटा दिया। दिलशान 51 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से बेहतरीन 71 रन बनाने के बाद 10 ओवर में 37 रन पर तीन विकेट झटके। श्रीलंका को इस जीत से बोनस अंक सहित पांच अंक मिले।

बांग्लादेश अपनी लगातार दूसरी हार के साथ फाइनल की होड़ से बाहर हो गया है। इससे पहले वह भारत से छह विकेट से हारा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi