श्रीलंका ने मलिंगा से आईपीएल छोड़ने को कहा
कोलंबो , गुरुवार, 21 अप्रैल 2011 (15:36 IST)
श्रीलंका की चयन समिति ने तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा से कहा है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) छोड़कर स्वदेश वापस लौटें और रिहैबिटेशन कार्यक्रम में शामिल हों। दरअसल मलिंगा ने बोर्ड से कहा था कि वह चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सिरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएँगे।श्रीलंकाई बोर्ड के अधिकारियों ने बुधवार को मलिंगा के चोट के दावे पर शक जताते हुए कहा कि यह ‘अजीबोगरीब’ है कि वह आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं होने की बात कह रहे हैं, जबकि लुभावने आईपीएल टूर्नामेंट में लगातार खेल रहे हैं।श्रीलंका की चयन समिति के नए अध्यक्ष दलीप मेंडिस ने कहा कि मलिंगा ने बोर्ड को पत्र लिखकर कहा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ 26 मई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सिरीज के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएँगे।मेंडिस ने कहा कि यह बहुत अजीबोगरीब लगता है जब कोई कहता है कि वह चोटिल है और वह लगातार क्रिकेट खेलता रहता है। इसी वजह से हमने मलिंगा को लिखने का फैसला किया और उन्हें स्वेदश वापस आकर रिहैबिटेशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मलिंगा ने पत्र में खासतौर पर लिखा है कि वह अभी टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वह घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं। (भाषा)