श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका में प्रस्तावित त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से दस लाख डॉलर की राशि माँगी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने यहाँ होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के स्थगित हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका में एक त्रिकोणीय श्रृंखला के आयोजन की कोशिश कर रहा है, जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका है।
सूत्रों के अनुसार पीसीबी ने वित्तीय संकट से जूझ रहे श्रीलंका बोर्ड को इस प्रस्तावित सीरीज में भाग लेने के लिए तीन लाख डॉलर की राशि की पेशकश की थी, लेकिन अब श्रीलंका बोर्ड ने दस लाख डॉलर की राशि की माँग की है, जिसका भुगतान पीसीबी को भारी पड़ सकता है।
सूत्रों के अनुसार पीसीबी भी वित्तीय संकट की जद में है। इसके अलावा वह इस स्थिति में नहीं है कि एक सीरीज के लिए किसी बोर्ड को दस लाख डॉलर की राशि दे सके। उन्होंने बताया पीसीबी इस त्रिकोणीय श्रृंखला को आयोजित कराने की हरसंभव कोशिश कर रही है।
उन्होंने बताया पाकिस्तान अभी इस सिरीज के प्रायोजक और प्रसारणकर्ताओं से इस मामले में बातचीत की कोशिश कर रहा है और उनसे अपनी कीमतें बढ़ाने को कह रहा है, जिससे श्रीलंका बोर्ड की माँग पूरी की जा सके।