Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीलंका से मुकाबले को उत्सुक है पाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका
लाहौर (वार्ता) , सोमवार, 22 दिसंबर 2008 (18:15 IST)
भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द होने से निराश होने के बावजूद पाक कप्तान शोएब मलिक ने कहा कि अब वह श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सिरीज में बढ़िया प्रदर्शन पर निगाह लगाए हुए हैं।

मलिक ने 'द न्यूज' से कहा कि भारत के खिलाफ सिरीज के काफी रोचक रहने की उम्मीद थी लेकिन इसके रद्द होने से उन्हें निराशा हुई है।

उन्होंने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ती हैं तो दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमी उसमें काफी रूचि लेते हैं। भारत इन दिनों काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहा है जिसकी वजह से रोमांचक सिरीज होने की उम्मीद थी।

उन्होंने कहा लेकिन हालात बदलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। वैसे भारत की जगह पाक दौरे पर आ रहे श्रीलंका की भी टीम काफी अच्छी है और हम उसका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। भारत सरकार ने मुंबई आतंकी हमलों के तार पाकिस्तान से जुडे होने का हवाला देते हुये सुरक्षा कारणों से गत सप्ताह ही इस दौरे को रद्द घोषित कर दिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के इंकार के बाद श्रीलंका से इस दौरे पर आने का अनुरोध किया था। अब श्रीलंका की टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक ट्‍वेंटी-20 मैच खेलने के लिए जनवरी की शुरुआत में पाकिस्तान पहुँचेगी।

पाक कप्तान ने इस वैकल्पिक व्यवस्था पर राहत व्यक्त करते हुए कहा क‍ि हम एक साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं। इसके अलावा वनडे मैच भी हमने बहुत कम खेले हैं, इसलिए हमें श्रीलंका का मुकाबला करने में पूरी ताकत झोंकनी पड़ेगी। वैसे हमें उम्मीद है कि श्रीलंका के पाकिस्तान आने के बाद अन्य विदेशी टीमें भी सुरक्षा कारणों से यहाँ आने से नहीं कतराएँगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi