Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा श्रीलंका

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका बांग्लादेश क्रिकेट
कोलंबो (वार्ता) , सोमवार, 2 जुलाई 2007 (19:16 IST)
श्रीलंका पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को रिकॉर्ड अंतर से हराने के बाद मंगलवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट पर भी अपना प्रभुत्व बरकरार रखने के साथ श्रृंखला का फैसला इसी मैच में करने के इरादे से उतरेगा।

श्रीलंका ने सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेले गये पहले टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 234 रन के विशाल अंतर से हराया था। इस तरह उसने तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है और वह दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला पर भी कब्जा करना चाहेगा।

श्रीलंका की टीम घरेलू मैदान पर शुरू से खतरनाक साबित हुई है और बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने तो उसे कोई दिक्कत होने की संभावना नहीं है। खासकर मलिंगा बंडारा, चामिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन के रूप में उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी सशक्त है और इनसे पार पाना बांग्लादेश के अनुभवहीन बल्लेबाजों के लिए काफी कठिन साबित होगा।

श्रीलंका ने इस बात का संकेत दिया है कि वह पहले टेस्ट में खेली टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा। कप्तान माहेला जयवर्द्धने पिछले टेस्ट में पदार्पण करने वाले मलिंडा वर्नपुरा की नाकामी के बावजूद उन्हें एक और मौका देने के इच्छुक हैं। वर्नपुरा अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो ए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi