फतुल्लाह। रहस्यमयी गेंदबाज अजंता मेंडिस की जादूगरी और बेहतरीन फार्म में चल रहे कुमार संगकारा के उत्कृष्ट शतक से श्रीलंका एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यहां रोमांच से भरे मैच में भारत को दो विकेट से हराने में सफल रहा। श्रीलंका ने यह जीत तब हासिल की, जब अंतिम 4 गेंदें फेंकी जाना शेष थी। 'मैन ऑफ द मैच' संगकारा, जब आउट हुए तब श्रीलंका विजय से 7 कदम दूर था।
भारत पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद शिखर धवन (94) और कप्तान विराट कोहली (48) के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी से अच्छी स्थिति में दिख रहा था। इसके बाद मेंडिस (60 रन देकर चार विकेट) ने अपनी जादूगरी दिखाई और भारत को नौ विकेट पर 264 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। आफ स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने भी 41 रन देकर तीन विकेट लिए।