Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सकलैन, अब्बास संभावितों में नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें सकलैन, अब्बास संभावितों में नहीं
लाहौर , गुरुवार, 2 अगस्त 2007 (19:31 IST)
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने मोहम्मद सकलैन, सुहैल अब्बास और वसीम अहमद को सबक सिखाने का फैसला करते हुए उन्हें एशिया कप की तैयारी के लिए 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया है। शिविर 19 अगस्त से कराची में शुरू होगा।

पीएचएफ के सूत्रों के अनुसार सकलैन, अब्बास और अहमद अपने को हर कायदा-कानून से ऊपर समझने लगे थे, इसलिए इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पीएचएफ पर काफी दबाव था। लेकिन पीएचएफ के एक प्रवक्ता के अनुसार इन तीनों को किसी स्थानीय टूर्नामेंट में फिटनेस साबित नहीं करने की वजह से शिविर से अलग रखा गया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले वर्ष दोहा एशियाई खेलों के लिए प्रशिक्षण शिविर से ऐन पहले विदेशी लीग में खेलने का फैसला किया था।

प्रवक्ता ने कहा- इनमें से किसी भी खिलाड़ी ने फिटनेस टेस्ट के लिए महासंघ से संपर्क नहीं किया है, इसलिए इनमें से किसी को भी संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। एशिया कप का आयोजन चेन्नई में 1 से 9 सितंबर तक किया जाएगा।

संभावित खिलाड़ी : सलमान अकबर, माजिद खान, शकील अब्बासी, शब्बीर खान, अब्बास हैदर, शाकिर मुनीर, राणा आसिफ, रेहान बट्ट, मोहम्मद जुबैर, मोहम्मद मुदस्सर, वकास शरीफ, इमरान खान, इश्तियाक अहमद, कासिफ अली, आलमगीर, सईद शाह, नसीर अहमद, एहसान उल्ला खान, यासिरइस्लाम, वकास अकबर, तारिक अजीज, अदनान जाकिर, अख्तर अली, सुमैर सलीम, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद इमरान, वकास जाफर, अली रहमान, राशिद इमरान और मोहम्मद अमीन।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi