Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सक्सेना का शतक, पर मध्यप्रदेश संघर्षरत

Advertiesment
हमें फॉलो करें रणजी ट्रॉफी
इंदौर , शुक्रवार, 6 नवंबर 2009 (11:04 IST)
जलज सक्सेना (142) और कप्तान ऋषिकेश कानिटकर (72) की शतकीय साझेदारी के बावजूद मध्यप्रदेश रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप ‘बी’ मैच में हरियाणा से अब भी 182 रन पीछे है।

शहर के एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल मैदान पर मध्यप्रदेश ने अपने पिछले स्कोर एक विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 364 रन बनाए। हरियाणा ने पहली पारी में 546 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

सक्सेना और कानिटकर ने दूसरे विकेट के लिए 162 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके मध्यप्रदेश का स्कोर 300 रन के पार पहुँचाया, लेकिन 20 रन के अंदर पाँच विकेट गँवाने से टीम फिर बैकफुट पर पहुँच गई। स्टंप उखड़ने के समय टी. सुधींद्र 20 और संजय पांडेय 18 रन बनाकर मैदान पर डटे थे।

संजय बधवार ने कानिटकर को अंकित रावत के हाथों आउट कराकर विकेट गिरने का यह क्रम शुरू किया। सचिन राणा ने सक्सेना को बोल्ड करके उनकी जुझारू पारी का अंत किया। उन्होंने अपनी पारी में 261 गेंद पर 20 चौके और एक छक्का लगाया। हरियाणा की ओर से बधवार और राणा ने तीन-तीन और अंकित रावत ने एक विकेट चटकाया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi