Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन अफ्रो-एशिया कप से बाहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन अफ्रो-एशिया कप से बाहर
नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (12:12 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने अगले महीने भारत में होने वाले अफ्रो एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है, जिसके बाद पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को उनकी जगह एशियाई टीम में शामिल किया गया है।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की चार सदस्यीय चयन समिति में मौजूद भारतीय प्रतिनिधि चेतन चौहान ने कहा तेंडुलकर के इस टूर्नामेंट से बाहर होने के फैसले की पुष्टि कर दी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह इसकी वजह नहीं जानते हैं।

उन्होंने कहा तेंडुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई. को अपने फैसले से अवगत करा दिया है और बीसीसीआई ने इसे एसीसी को प्रेषित कर दिया है। उन्होंने कहा लेकिन बीसीसीआई ने तेंडुलकर के इस फैसले के कारणों के बारे में एसीसी को कुछ नहीं बताया है।

बीसीसीआई ने केवल इतना कहा कि तेंडुलकर ने इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है। चेतन ने यह भी बताया कि तेंडुलकर के स्थान पर गांगुली को एशियाई टीम में शामिल किया गया है।

चेतन ने कहा अन्य चयनकर्ताओं के साथ टेलीफोन पर बातचीत होने के बाद हमने तेंडुलकर के स्थान पर गांगुली को जगह दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास की जगह पर भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान को एशियाई टीम में शामिल किया गया है। साथ ही श्रीलंका के चोटिल तेज गेंदबाज लसित मलिंगा की जगह हम वतन फरवीज माहरूफ लेंगे।

तेंडुलकर अफ्रो-एशियाई कप की तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से अपना नाम वापस लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर तथा श्रीलंका के वास और मलिंगा चोट के कारण टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

स्टार खिलाडियों की गैर मौजूदगी से टूर्नामेंट का रंग फीका होने के प्रश्न पर चेतन ने कहा तेंडुलकर, वास, शोएब जैसे कुछ स्टार शायद नहीं खेलें लेकिन इनके अलावा गांगुली, माहेला जयवर्द्धने, सनथ जयसूर्या, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi