मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके वनडे में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा अर्द्धशतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
दोनों बल्लेबाजों ने 135 पारियों में अबतक 44 अर्द्धशतकीय भागीदारी कर चुके हैं। सचिन और गांगुली की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के विस्फोट ओपनरों मैथ्यू हैडन और एडम गिलक्रिस्ट के 105 वनडे मैचों में 43 अर्द्धशतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
सचिन और गांगुली वनडे इतिहास के सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी में शुमार होते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने 21 शतकीय साझेदारी के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर 6598 रन बनाए हैं, जबकि हैडन और गिलक्रिस्ट के 5145 रन हैं।