सचिन के करियर का सबसे लंबा सिक्सर
सचिन तेंडुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और शतक का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। सचिन ने सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के गेंदबाजों को घरेलू और विदेशी जमीं पर खूब धोया है। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 64 और वनडे क्रिकेट में 193 छक्के लगाए हैं। लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि सचिन तेंडुलकर द्वारा लगाया गया सबसे लंबा सिक्सर कौन सा है?
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 99 शतक और 156 अर्धशतक लगा चुके सचिन ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 257 सिक्स जड़े हैं। इन 257 सिक्सर में सबसे लंबा सिक्सर कौन सा है? कुछ जानकारों का कहना है कि 1998 में शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन ने अपनी शतकीय पारी के दौरान माइकल कोस्प्रोविच की गेंद पर जो दर्शनीय सिक्सर जड़ा था, वह उनके करियर का सबसे लंबा सिक्सर था। सचिन ने लॉफ्टेड स्ट्रेट ड्राइव इतना ऊंचा मारा कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी। कुछ लोग सचिन के इस सिक्कर को उनके सर्वश्रेष्ठ सिक्स में शुमार करते हैं।लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इस तथ्य से सभी सहमत हैं। कुछ लोग मानते हैं कि सचिन ने सबसे लंबा सिक्सर इंग्लैंड के गेंदबाज एंड्रयू कैडिक की गेंद पर लगाया। कैडिक की गेंद ऑफ स्टम्प पर टप्पा खाकर हल्की सी अंदर आई, लेकिन सचिन ने इस बेहतरीन गेंद को भी खराब गेंद साबित करते हुए मिडऑन और मिडविकेट के बीच से मैदान के बाहर भेज दिया।
देखिए सचिन का सबसे लंबा सिक्सर