Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन के कीर्तिमानों तक पहुँचना बहुत मुश्किल:बॉर्डर

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (01:33 IST)
FILE
क्रिकेट इतिहास के श्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर को महान बताते हुए कहा है कि उनके रिकॉर्डों के एवरेस्ट तक पहुँचना किसी के लिए भी नामुमकिन काम होगा।

बॉर्डर ने कहा कि सचिन का क्रिकेट में बहुत शानदार रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया में सभी उन्हें बडे़ सम्मान की दृष्टि से देखते हैं। उन्होंने टेस्ट और वनडे में जितने रिकॉर्ड बनाए हैं, वे वास्तव में अद्‍भुत हैं।

उन्होंने कहा सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं और इतने लंबे समय तक खेलना वाकई आश्चर्यजनक है। उनके अंदर खेल के प्रति एक अलग किस्म का जुनून है। वह अपने खेल पर कडी मेहनत करते हैं और हर बार कुछ न कुछ सुधार करने की कोशिश में लगे रहते हैं। उन्होंने खुद को क्रिकेट के लिए जिस तरह समर्पित कर रखा है वह हैरतअंगेज है।

सचिन को खेल से कब अलविदा होना चाहिए के सवाल पर बॉर्डर ने कहा क‍ि उनमें अभी खेलने की पूरी क्षमता है। लेकिन उन्हें यह तय करना होगा कि अपने करियर को लंबा खींचने के लिए उन्हें क्या करना है। यह फैसला भी उन्हीं को करना होगा कि उन्हें क्रिकेट से कब अलविदा होना है।

मास्टर ब्लास्टर के मौजूदा वनडे सिरीज के पहले दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा यह चिंता की बात नहीं है। एक-दो मैचों में असफल होने पर उन पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। बेशक उन पर कुछ दबाव आ गया है लेकिन मेरा मानना है कि वह दबाव में हमेशा बहुत अच्छा खेलते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह फिर एक जोरदार पारी खेलेंगे और आलोचकों को करारा जवाब देंगे।

सचिन और रिकी पोंटिंग की तुलना पर बॉर्डर ने कहा कि पोंटिंग के पास बेशक सचिन से ज्यादा क्रिकेट बची है लेकिन सचिन के रिकॉर्डों तक पहुँचना उनके लिए भी बहुत मुश्किल काम होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi