Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन के पीछे 'नर्वस नाइंटीज' का भूत

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन के पीछे 'नर्वस नाइंटीज' का भूत
लंदन (वार्ता) , गुरुवार, 6 सितम्बर 2007 (01:01 IST)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के लिए इंग्लैंड दौरे में नर्वस नाइंटीज का भूत इस कदर चिपक गया है कि वह उससे पीछा ही नहीं छुड़ा पा रहे हैं।

सचिन इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में बुधवार को छठे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में एक बार फिर शतक के नजदीक खडे थे, लेकिन नर्वस नाइंटीज का भूत उन पर जैसे फिर सवार हो गया और वह 94 रन बनाकर आउट हो गए। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे में यह छठा मौका है कि सचिन टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में शतक के करीब पहुँचकर आउट हुए हैं।

मास्टर ब्लास्टर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में 99 और 93 के स्कोर पर आउट हुए थे, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सिरीज में वह 91 और 82 रन बनाकर आउट हुए थे। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एकदिवसीय श्रृंखला के ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे मैच में सचिन 99 पर आउट हुए थे और आज छठे मैच में उनका स्कोर 94 रन रह गया। इस तरह वह एक बार फिर एकदिवसीय मैचों में अपने 42वें शतक से चूक गए।

सचिन के 394 मैच के करियर में यह 14वाँ मौका है, जब वह नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हैं। सचिन इस मैच में जब शतक के नजदीक पहुँच रहे थे तो उनके पैरों में कुछ खिंचाव आ गया, जिससे क्रीज पर उनका मूवमेंट प्रभावित हुआ। सचिन ने मोंटी पानेसर की गेंद पर चौका लगाया और 94 के स्कोर पर पहुँच गए, लेकिन पानेसर के अगले ओवर में सचिन गेंद को ऑफ साइड में मारने की कोशिश में पाल कोलिंगवुड को कैच थमा बैठे और इसके साथ ही उनका 42वें शतक का सपना फिर टूट गया।

सचिन ने अपना 41वाँ वनडे शतक 31 जनवरी 2007 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उसके बाद से आठ महीनों में वह चार बार 42वें शतक के करीब पहुँचकर चूक गए।

मास्टर ब्लास्टर हालाँकि अपने 42वें एकदिवसीय शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने वनडे मैचों में सर्वाधिक अर्द्धशतक बनाने के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के विश्व रिकार्ड की बराबरी कर ली। सचिन का यह 83वाँ अर्द्धशतक है, जबकि इंजमाम ने 378 मैचों में 83 अर्द्धशतक बनाए थे। सचिन का इस सिरीज में यह लगातार तीसरा अर्द्धशतक है। पिछले दो मैचों में उन्होंने 55 और 71 के स्कोर किए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi