भारतीय टीम के लिए यह महज एक अभ्यास मैच था लेकिन अपने करियर की शुरुआत कर रहे युवा लेग स्पिनर कैमरून बायस इस अनुभव को कभी नहीं भुला सकेंगे। उन्हें इस मैच के जरिये उन बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का मौका मिला जिनके वह बचपन से मुरीद रहे हैं।
बाईस बरस के बायस ने भारत और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के बीच मैच के दूसरे और आखिरी दिन 74 रन देकर दो विकेट लिए।
बायस ने कहा कि सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण सरीखे बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना उनके लिए बेहतरीन अनुभव रहा। उन्होंने कहा, ‘‘तेंडुलकर लंबे समय से खेल रहे हैं। उन्हें, लक्ष्मण और द्रविड़ को गेंदबाजी करना मेरे लिए अद्भुत अनुभव था। हमने इसका पूरा मजा लिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पूरे करियर में कोई बल्लेबाज बैकवर्ड प्वाइंट क्षेत्र में इतना नहीं खेला जितना मैंने आज देखा।’’ बायस ने कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काफी गहराई है। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास भी युवा आक्रमण है जो उन्हें अच्छी चुनौती देगा।’’ उन्होंने कहा कि तेंडुलकर इस सत्र में सौंवां अंतरराष्ट्रीय शतक बना लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उन पर कोई दबाव है। दर्शक उनके सौंवें शतक का इंतजार कर रहे हैं और वह इसे जरूर पूरा करेंगे।’’ (भाषा)