Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन को लेकर दो कंपनियों में ठनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें तेंडुलकर व्यापार व्यवहार आयोग
नई दिल्ली , रविवार, 3 जून 2007 (08:38 IST)
खेल सामान बनाने वाली कंपनी एडिडास ने सचिन तेंडुलकर के करार को लेकर अपनी प्रतिद्वंद्वी नाइकी व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को एकाधिकार व प्रतिबंधात्मक व्यापार व्यवहार आयोग (एमआरटीपीसी) में घसीटा है।

एडिडास का कहना है कि जब सचिन टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हों तब नाइकीको अपने प्रचार के लिए उनकी इमेज का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है।

एमआरटीपीसी ने नाइकी इंडिया, बीसीसीआई, तेंडुलकर व उनकी व्यापार प्रबंधन कंपनी आइकोनिक्स को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते में जवाब माँगा है। एडिडास को भी इनके जवाब मिलने के दो हफ्ते के भीतर प्रति-जवाब देने के लिए कहा गया है। अगली सुनवाई जुलाई में होगी।

एडिडास ने याचिका में कहा कि सचिन यह वचन-पत्र भी दें कि एडिडास से उनका निजी करार है, जबकि नाइकी पूरी टीम इंडिया की ऑन-फील्ड यूनिफॉर्म प्रायोजक है। इसलिए नाइकी अपने उत्पादों के प्रचार के लिए सचिन के नाम का उपयोग नहीं कर सकती है।

बीसीसीआई ने नाइकी को टीम के खेलते समय ही स्पॉन्सरशिप, लाइसेंस अधिकार व बल्लेबाजों के ट्रेडमार्क पहनने की अनुमति दी है। इसमें खिलाड़ियों के निजी करार शामिल नहीं हैं। बीसीसीआई का टीम इंडिया के लिए नाइकी के साथ पाँच साल का अनुबंध है।

एडिडास के वकील ने कहा कि नाइके ने यह जताने की कोशिश की कि सचिन उसके ब्रांड एंबेसेडर हैं, जबकि वे एडिडास से जुड़े हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi