सचिन ठोंकेंगे दोहरा शतक!
एडीलेड में कंगारू दबाव में
सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 39वाँ शतक जड़कर साबित कर दिया कि उनके जैसा बल्ले का महारथी कोई दूसरा नहीं। सचिन पिछली कुछ पारियों में 'नर्वस नाइनटीस' का शिकार हुए हैं, जिसकी वजह से नाइनटीस में पहुँचते ही उनके प्रशंसकों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है।
लेकिन एडीलेड टेस्ट में सचिन ने नाइनटीज में पहुँचकर इस बात का जरा भी अहसास नहीं किया कि वे पिछली पारियों में 'नर्वस नाइनटीज' में आउट हो चुके हैं और उन्होंने माइकल क्लार्क की गेंद पर शानदार छक्का लगाकर अपना स्कोर 92 से 98 कर लिया और अगली गेंद पर चौका जमाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना 39वाँ शतक भी पूरा कर लिया।
नि: संदेह सचिन का यह शतक उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। सचिन अभी 124 रन बनाकर नाबाद हैं और अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी उनसे दोहरे शतक की उम्मीद कर रहे हैं और जिस तरह से सचिन ने बल्ला थामा हुआ है, उससे लगता है कि उन्हें रोकना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के बस की बात नहीं है। सचिन एडीलेड टेस्ट में दोहरा शतक लगाएँगे, इसके पूरे आसार हैं। दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए वनडे कप्तान महेंद्रसिंह धोनी मौजूद हैं।
भारत एडीलेड टेस्ट के पहले दिन सचिन और सहवाग की तेज पारियों की बदौलत ही 300 से ज्यादा रन बना सका है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने का बेहतरीन मौका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भारत के स्कोर (309/5) से ज्यादा इस बात से चिंतित हैं कि सचिन अब भी मैदान में मौजूद हैं। जब सचिन खेल रहे हों तो विरोधी कप्तान कैसे चैन की साँस ले सकता है।