sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन तेंडुलकर का गृहप्रवेश आज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर
मुंबई में सचिन तेंडुलकर के गृहप्रवेश की तारीख 28 सितम्बर तय हुई है और नवरात्रि का शुभारंभ की प्रतिपदा (पड़वा)‍ तिथि भी रहेगी। तेंडुलकर परिवार ने इसी दिन अपने सपनों के नए महल में जाने का फैसला किया है। 79 करोड़ की लागत से 19-ए पैरी क्रॉस रोड़ पर बने सचिन के इस आलीशान महल का शुभारंभ बहुत ही निजी और पारंपरिक ढंग से किया जाएगा। बांद्रा वेस्ट के इस इलाके में शाहरुख खान के 'मन्नत' के बाद यह सर्वाधिक चर्चित बंगला सचिन का ही बंगला होगा, लेकिन बांस की बाउंड्री वॉल इस कदर घनी है कि भीतर का कुछ भी नजारा बाहर से दिखाई नहीं देता।

सचिन ने 2007 में एक पारसी परिवार से 40 करोड़ रुपए में एक पुराना बंगला खरीदा था और उसे पूरी तरह ध्वस्त करके उसी जमीन पर 4 साल में नया बंगला खड़ा किया, जिस पर 39 करोड़ खर्च किए। यानी सचिन के सपनों के घर की कीमत 79 करोड़ रुपए है। इस पांच मंजिले बंगले की 2 मंजिलें जमीन के भीतर है और सामने से केवल 3 मंजिल ही दिखाई देती हैं।

जमीन के नीचे की मंजिल के ग्राउंड फ्लोर पर 45 से 50 कारों की पार्किंग के लिए जगह रहेगी जबकि अपर मंजिल पर अत्याधुनिक रसोई घर, सर्वेन्ट क्वार्टर और सिक्योरिटी रूम रहेगा। पूरे बंगले के भीतर और बाहर सीसी टीवी कैमरे लगे होंगे जो यहां होने वाली पल पल की जानकारी देंगे।

ग्राउंड फ्लोर पर ड्राइंग रूम, डाइनिंग रूम, भगवान गणेश का मंदिर और दुनिया भर से मिले तमाम इनाम, मैडल, ट्रॉफियां सजाने के लिए बड़ा हॉल रहेगा। इस हॉल की डिजाइन कुछ इस प्रकार की गई है ताकि भगवान गणेश की नजर हॉल में लगे शो-केस में सजे पुरस्कारों की तरफ देखती रहें। ड्राइंग रूम में बड़ा टीवी भी रहेगा ताकि सचिन का परिवार या मेहमान भरपूर मनोरंजन का आनंद ले सकें।

दूसरी मंजिल सचिन ने अपने दोनों बच्चों के लिए रखी है। यहां पर पुत्र अर्जुन और बेटी सारा रहेंगी। बच्चों की दुनिया में कोई खलन न हो लिहाजा उसके उपर की मंजिल पर सचिन और अंजलि का मास्टर बेडरूम रहेगा जबकि छत पर स्विमिंगपूल का निर्माण किया गया है।

पूरे बंगले में दुनियाभर की सर्वश्रेष्ठ चीजों को जरूरत के हिसाब से लगाया है। पत्नी अंजलि का रसोईघर भी अत्याधुनिक है। सचिन ने पूरे परिवार के मनोरंजन और स्वतंत्रता का पूरा खयाल रखा है। सचिन का परिवार बांद्रा के ही कुछ कमरों के एक फ्लेट में रहा है। सचिन इस बंगले में सीप की तरह एक विशेष कक्ष है। चूंकि सचिन को समुद्र से काफी लगाव है और 'सीफूड' उनका पसंदीदा है, लिहाजा सीप का काफी इस्तेमाल किया गया है। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi