Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सचिन तेंडुलकर के लिए वार्न ने मांगी दुआ

Advertiesment
हमें फॉलो करें सचिन तेंडुलकर के लिए वार्न ने मांगी दुआ
मेलबोर्न , गुरुवार, 22 दिसंबर 2011 (21:08 IST)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को इसमें कोई संदेह नहीं कि सचिन तेंडुलकर अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक इसी दौरे में पूरा करने में सफल रहेंगे, लेकिन वह चाहते हैं कि यह स्टार बल्लेबाज मेलबोर्न में 26 दिसंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच में ही यह उपलब्धि हासिल करे। इसके लिए उन्होंने दुआ भी मांगी है।

वार्न ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी कांसे की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर कहा मुझे लगता है कि सचिन ऑस्ट्रेलिया में ही अपना 100वां शतक पूरा करेंगे लेकिन मैं चाहता हूं कि वह मेलबोर्न में यह उपलब्धि हासिल करें।

अपने संपूर्ण करियर में केवल तीन बार तेंडुलकर का विकेट लेने वाले वार्न के दिल में इस भारतीय बल्लेबाज के लिए काफी सम्मान है। पहला मैच तेंडुलकर का 185वां टेस्ट मैच होगा। उन्होंने अब तक 303 पारियों में 56.03 की औसत से 15,183 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक शामिल हैं।

तेंडुलकर ने 453 वनडे में 43.16 की औसत से 18,111 रन बनाए हैं जिसमें 48 शतक शामिल हैं। तेंडुलकर ने हालांकि अपना 99वां शतक विश्व कप में मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में लगा दिया था लेकिन इसके बाद वह 17 अंतरराष्ट्रीय पारियों में तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पाए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi